update-attack-on-team-reached-vaccination-in-malikheri-village-near-nagda-one-seriously-injured
update-attack-on-team-reached-vaccination-in-malikheri-village-near-nagda-one-seriously-injured

अपडेट: नागदा के पास मालीखेड़ी गांव में टीके लगाने पहुंची टीम पर हमला, एक गंभीर घायल

नागदा, 24 मई (हिं.स.) । नागदा से लगभग 20 किमी दूर गांव मालीखेड़ी में सोमवार को कोविड 19 का टीकाकरण करने पंहुची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीण टीकाकरण का विरोध कर रहे थे। इस हमले में पंचायत सहायक सचिव रेशमा कुरेशी का पति शकील मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना उन्हेल में इस प्रकरण में पुलिस ने अलग-अलग दो प्रकरण दर्ज किए हैं। सीएसपी मनोज रत्नाकर के अनुसार हमले में शामिल मुख्य आरोपित समेत सभी को गिरफतार कर लिया है। घटना के बाद आला-अफसर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी समेत अधिकारियों का दल गांव पहुंचा और टीकाकरण शुरू कराया। इस घटना के दौरान उन्हेल अपर तहसीलदार अन्नु जैन भी भीड़ में फंस गई थी लेकिन वह बच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव मालीखेड़ी थाना उन्हेल में अधिकारियों का दल टीकाकरण के लिए पहुंचा था। पारदी समाज की बस्ती में टीकाकरण के लिए लोगों को समझाया जा रहा था। इस दौरान गांव के अन्य लोग आ गए और भीड़ का रूप ले लिया। इसी समय आनंद पिता भारतसिंह पारदी निवासी गांव पांसलोद थाना उन्हेल ने लाठी से सहायक सचिव के पति पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार फरियादी शकीद मोहम्मद की रिपोर्ट पर दो महिलाओं समेत कुल आठ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी आनंद पारदी, मैक्सी पारदी, चंदुलाल पारदी, मेहमानी पारदी, उस्मानी बाई, आकाश बाई समेत अन्य पर धारा 323, 294, 506/ 34 में प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार से पटवारी कैलाश नारायण चांडक की रिपोर्ट पर आनंद पारदी, मैक्सी पारदी तथा चंदुलाल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा घारा 353 में प्रकरण दर्ज किया गया। सीएसपी मनोज रत्नाकर के अनुसार सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। हिंदुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in