update--shivpuri-thieves-flew-over-one-crore-from-the-farmer39s-house
update--shivpuri-thieves-flew-over-one-crore-from-the-farmer39s-house

अपडेट.. शिवपुरीः किसान के घर से एक करोड़ से ज्यादा की राशि ले उड़े चोर

शिवपुरी, 07 अप्रैल (हि.स.)। शिवपुरी जिले के करैरा तहसील मुख्यालय पर बीती रात एक किसान जहार सिंह पुत्र धनीराम गुर्जर के घर एक करोड़ से ज्यादा की चोरी का मामला सामने आया है। रात के समय चोर किसान के घर में घुसे और यहां एक करोड़ से ज्यादा के रुपये और रकम लेकर फरार हो गए। किसान ने कुछ दिन पहले ही अपनी जमीन का सौदा किया था, जिसके बदले में उसे इतनी बड़ी राशि मिली थी। ग्रामीण के घर चोरी के बाद पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही और चोरी की वारदात की पड़ताल में लग गई है। करैरा तहसील कार्यालय के नजदीक निवास करने वाले किसान जहार सिंह पुत्र धनीराम गुर्जर के यहाँ मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया, जिसमे वह 1 करोड़ 24 लाख नकद, सोने की एक तोला वजनी दो जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र सोने का एक तोला, 250 ग्राम बजनी चांदी की पायल ले गए। किसान के घर में हुई चोरी के बाद अब सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी राशि किसान के पास आई कहां से। किसान का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक जसवंत जाटव के भाई और एक अन्य व्यक्ति को यह जमीन बेची थी। अब इतनी बड़ी राशि नगद रूप से देकर जमीन क्रय करने का मामला भी सवालों के घेरे में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in