update--fire-in-sant-singaji-thermal-power-station-found-after-hard-work
update--fire-in-sant-singaji-thermal-power-station-found-after-hard-work

अपडेट.. संत सिंगाजी थर्मल पावर स्टेशन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

खंडवा, 28 मार्च (हि.स.)। मप्र के खंडवा जिले में मूंदी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगलिया में स्थित कोयला-आधारित बिजली संयंत्र संत सिंगाजी थर्मल पावर स्टेशन में रविवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन प्लांट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक, संत सिंगाजी थर्मल पावर स्टेशन परिसर में रविवार को दोपहर में घास और कचरा जलाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान तेज हवा के चलते आग तेजी से फैली और प्लांट तक पहुंच गई, देखते ही देखते प्लांट के सेकंड सेक्शन स्थित स्क्रैप यार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। यहां रखे नए और पुराने कन्वेयर बेल्ट, आइल, प्लांट का भंगार जलने लगा, जिससे धुएं के गुब्बार उठने लगे। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिंगाजी परियोजना के पीआरओ और अधीक्षण यंत्री आरपी पांडे ने बताया कि आग से परियोजना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग से निपटने के लिए परियोजना के दो अग्निशमन वाहनों के अलावा मूंदी, खंडवा और नर्मदा नगर के भी अग्निशमन वाहनों की मदद ली गई। इस हादसे से विद्युत उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। बताया जा रहा है कि पांच छह दिन पहले ही कन्वेयर बेल्ट आए थे। वहीं परियोजना के सेकंड फेस की मरम्मत का कार्य भी चल रहा है जिसकी पुरानी सामग्री भी रखी हुई थी। इस आगजनी में स्क्रैप यार्ड में रखे कोयले के कन्वेयर बेल्ट के स्टॉक को क्षति पहुंची और पुराना रखा हुआ सामान भी जल गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in