update--excellence-in-urban-development-will-come-in-collaboration-with-iim-minister-singh
update--excellence-in-urban-development-will-come-in-collaboration-with-iim-minister-singh

अपडेट...आईआईएम के सहयोग से नगरीय विकास के कार्यों में आएगी उत्कृष्टता : मंत्री सिंह

नगरीय विकास एवं आवास विभाग और आईआईएम इंदौर के बीच हुआ एमओयू एमओयू के दिन में संशोधन के साथ पुनः जारी... भोपाल, 10 फरवरी (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में बुधवार को नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों के क्षमता संवर्धन और उन्हें तकनीकी सहयोग देने के उद्देश्य से नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आईआईएम, इंदौर के साथ एमओयू किया गया है। मंत्री सिंह ने कहा है कि हमारा विभाग आईआईएम के सहयोग से नगरीय विकास के कार्यों में उत्कृष्टता लायेगा। इससे प्रदेश के नागरिक लाभान्वित होंगे। आईआईएम, इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय ने कहा कि हमें उद्देश्य, उत्तरदायित्व और उत्कृष्टता पर कार्य करना है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के साथ मिलकर हम मध्यप्रदेश को शहरों के विकास के क्रम में शिखर पर ले जायेंगे। केपेसिटी बिल्डिंग हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह और आयुक्त नगरीय प्रशासन और विकास निकुंज श्रीवास्तव उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in