update--big-action-against-sand-mafia-one-crore-sand-was-destroyed
update--big-action-against-sand-mafia-one-crore-sand-was-destroyed

अपडेट.. रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की रेत को किया गया नष्ट

मुरैना, 28 फरवरी (हि.स.)। रेत माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी हुई है। रविवार को चंबल किनारे के आधा दर्जन से अधिक घाटों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कई हजार ट्रॉली रेत को अधिकारियों द्वारा मिट्टी में मिलाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। रेत माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को करीब ढाई हजार रेत की ट्रॉली अधिकारियों ने मिट्टी में मिलवाई थी। रविवार को भारी संख्या में पुलिसबल लेकर अधिकारी चंबल किनारे के घाटों पर पहुंचे। जिलाधीश बी. कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे के मार्गदर्शन में मुरैना विकासखंड के ग्राम जारह, कैमरा, कैंथरी, बरवासन, तोरखेड़ा, कोक सिंह का पुरा और खाण्डौली में चंबल किनारे एकत्रित कर रखी गई रेत को नष्ट कराया गया। मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनिज व वन विभाग के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर करीब 4 हजार ट्रॉली अवैध रेत को नष्ट कराया। इस रेत की बाजारू कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है। यह जिला प्रशासन ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाही की है। कार्रवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, एसडीएम मुरैना आरएस बाकना, एसडीएम जौरा नीरज शर्मा, खनिज अधिकारी सुखदेव निर्मल, वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in