united-front-of-electricity-department-gave-memorandum-against-privatization
united-front-of-electricity-department-gave-memorandum-against-privatization

विद्युत विभाग के संयुक्त मोर्चे ने निजीकरण के विरोध में दिया ज्ञापन

मन्दसौर, 05 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश विद्युत निजीकरण विरोधी संयुक्त मोर्चा मंदसौर द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से मप्र के विद्युत विभाग का निजीकरण नहीं किया जाए, आउटर्सोस कर्मचारियों को कंपनी में संविलियन किया जावें तथा संविदा कर्मियों को एक मुश्त नियमित किया जाए। ज्ञापन देने के पूर्व वृत्त कार्यालय के समक्ष संयुक्त मोर्चे के घटक संगठनों द्वारा नारेबाजी की गई। ज्ञापन का वाचन संयुक्त मोर्चा प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य व झोनल सचिव फेडरेशन डी.एस. चन्द्रावत ने किया। ज्ञापन देते समय पीईईए के प्रेम पालीवाल कार्यपालन यंत्री, मणीशंकर मणी डिप्लोमा इंजीनियर के एस.एस.एस. गोड़, हरिश रायवाल बिजली कर्मचारी महासंघ के गोपाल जामलिया, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जगदीश शर्मा व अन्य कई आउटर्सोेस कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in