under-the-leadership-of-the-former-union-minister-a-march-was-organized-for-the-demand-of-ujjain-jhalawar-four-lane-road
under-the-leadership-of-the-former-union-minister-a-march-was-organized-for-the-demand-of-ujjain-jhalawar-four-lane-road

पूर्व केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में उज्जैन-झालावाड़ फोर लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा

आगरमालवा, 07 फरवरी (हि.स.)। उज्जैन-झालावाड़ मार्ग को चारलेन सड़क बनाने की मांग को लेकर रविवार को आगरमालवा में कांग्रेस द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में ऐतिहासिक शिवालय श्रीबैजनाथ महादेव मंदिर से नगर के छावनी चौराहे तक पदयात्रा निकालते हुए सांकेतिक आंदोलन शुरू किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की बेईमानी देखिये जब यहां से भाजपा का विधायक था तो कहते थे कि इस मार्ग को चारलेन बनाया जाएगा परन्तु विधानसभा चुनाव में जैसे ही यहां से भाजपा का प्रत्याशी हारा तथा कांग्रेस का विधायक जीता तो अब बोल रहे हैं कि फोनलेन नही बनायेगें। दिल्ली से भोपाल तक सरकार इनकी है सांसद इनके है परन्तु इस मार्ग को यह फोरलेन नही बना रहे है। उन्होंने कहा कि इस क्षैत्र का सबसे बड़ा यह कार्य है जो हम सबको मिलकर करना है। यादव ने कहा कि आज यहां से सांकेतिक आंदोलन शुरू हुआ है, और यह आंदोलत तब तक जारी रहेगा जब तक कि केन्द्र व राज्य की सरकार इसकी स्वीकृति नही दे देती। इस मार्ग को चारलेन बनाने के लिये हम संघर्ष करेंगे। पदयात्रा में क्षेत्रिय विधायक विपिन वानखेड़े, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता दुर्गाप्रसाद पालीवाल, वल्लभ अम्बावतिया, बाबूलाल यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरतलब है कि उज्जैन से चंवली वाया आगरमालवा होता हुआ यह मार्ग राजस्थान को जोड़ता है जिससे इस मार्ग पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। वही इस राजमार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आये दिन हो रहे सड़क हादसों में सैंकड़ो लोग अपनी जान गंवा चुके है। इसलिये क्षैत्रवासी इस मार्ग को चारलेन बनाने की मांग कर रहे है वही केन्द्र की भाजपा सरकार इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाकर इसे दो लेन बनाने हेतु राशि भी स्वीकृत कर चुकी है। हिन्दुस्तान समाचार/रीतेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in