unauthorized-treatment-of-corona-and-clinic-and-medical-store-seal
unauthorized-treatment-of-corona-and-clinic-and-medical-store-seal

कोरोना का अनाधिकृत रूप से ईलाज करने वाले क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर सील

18/04/2021 मंदसौर 18 अप्रैल (हिस) । दो दिन पहले विनयदीप स्पेशलिटी पाली क्लीनिक को सील करने के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को पुनः क्लिनिक के बाहर स्थित मेडिकल जिसका रजिस्ट्रेशन चेतना मेडिकल के नाम से है, पर पहुँच कर दवाइयों की जांच की। जांच करीब 1.30 घण्टे तक चली। जांच एसडीएम बिहारीसिंह एवं ड्रग इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुमावत द्वारा की गई। ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार मेडीकल से सभी तरह की दवाइयां मिली है। जिनमे से कुछ दवाएं ऐसी भी है जो कि कोरोना के इलाज में भी प्रयुक्त होती हैं। उक्त दवाइओं को जब्त कर उन्हें जांच के लिए भोपाल औषधि विभाग प्रयोगशाला भेजा जाएगा। दवाइयों के अलावा मेडिकल से विनयदीप स्पेशलिटी पाली क्लीनिक के ब्लेंक लेटरहेड जिस पर डॉ निलेश के अनुसार डॉ ललिता जैन के हस्ताक्षर हैं, भी जब्त किए गए है। एसडीएम बिहारीसिंह द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को डॉ निलेश एवं डॉ ललिता जैन पर दर्ज एफआईआर में धारा 420 भी बढ़ाने के निर्देश भी दिए। कार्यवाही के बाद मेडिकल को सील कर दिया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान एसडीएम के साथ ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुमावत, तहसीलदार संजय मालवीय, पटवारी विकास राठौड़, एएसआई एस एस सोलंकी, आरक्षक संदीप पुरोहित, प्रधान आरक्षक कुलदीप सिंह, दलौदा के कोटवार उपस्थित रहे। क्लिनिक को कर चुके थे पहले सील जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए दलौदा के विनयदीप क्लिनिक को सील किया था जहां से प्रशासन को कोरोना के संदिग्ध मरीज मिले थे जिनका उपचार किया जा रहा था। बाद में प्रशासन ने उन मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट करवाया था। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in