बालाजीपुरम पहुंची उमा भारती
बालाजीपुरम पहुंची उमा भारती

बालाजीपुरम पहुंची उमा भारती

बैतूल, 11 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार बैतूल के बालाजीपुरम में भगवान बालाजी के दर्शन के लिए पहुंची। इसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो गईं। भारत के पांचवें धाम श्री रुक्मणी बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूल में शनिवार को श्रावण मास के अवसर पर उमा भारती अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ नागपुर से आई। शाम को ठीक समय पर संध्या आरती में शामिल हुई। करीब 30 मिनट की संध्या आरती में वे अर्द्धमंडप में बैठकर पूजन में शामिल रहीं। इसके बाद भोलेनाथ और शनिवार होने पर हनुमानजी की पूजा अर्चना की। उभा भारती ने कहा कि उन्हें बालाजीपुरम में आकर भगवान बालाजी के चरणों में बैठने पर अभूतपूर्व शांति मिलती है। यहां सभी देवी-देवताओं के दर्शन का लाभ मिलता है। इस दौरान बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा, राजीव खंडेलवाल, असीम पंडा स्वामी, रामेश्वर वर्मा, सुनील द्विवेदी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / विवेक सिंह भदौरिया/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in