पार्टी की संस्कृति में किसी भी जिम्मेदारी में मलाई नहीं दिखती: उमा भारती
पार्टी की संस्कृति में किसी भी जिम्मेदारी में मलाई नहीं दिखती: उमा भारती

पार्टी की संस्कृति में किसी भी जिम्मेदारी में मलाई नहीं दिखती: उमा भारती

भोपाल, 06 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में मंत्रियों को मलाईदार विभागों के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी की संस्कृति में किसी भी जिम्मेदारी में मलाई नहीं दिखती। हम मालदार नहीं, बल्कि चौकीदार हैं। उन्होंने यह बातें श्रावण के पहले सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही। दरअसल, उमा भारती सोमवार सुबह उज्जैन पहुंची थी। यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किये। मंदिर से बाहर निकलते ही उन्हें मीडियाकर्मियों ने घेर लिया और कई सवाल पूछे। उन्होंने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि मैं भगवान महाकाल के दर्शन करके अभिभूत हुई हूं। मैं बाबा से प्रार्थना करती हूं कि देश और दुनिया को कोरोना से मुक्ति मिले। उन्होंने शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर कहा कि आमतौर पर मंत्रिमंडल गठन के बाद पोर्टफोलियो के बंटवारे के समय यह चर्चा आम होती है कि मलाईदार विभाग किसको मिलेगा, लेकिन उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारी पार्टी की संस्कृति में किसी भी जिम्मेदारी में मलाई नहीं दिखती, यह सबको समझना पड़ेगा। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी के समय पर सरकार उनके नियंत्रण में नहीं थी। तब भ्रष्टाचारियों का बोलबाला हो गया था तथा वह अपनी सरकार पर नियंत्रण नहीं रख पाए, लेकिन अब शिवराज जी राज्य में सब चीजों को दुरुस्त करेंगे एवं हम 24 सीटों पर चुनाव जीतेंगे। उन्होंने सिंधिया को लेकर कहा कि ज्योतिरादित्य जी की दादी की भी इच्छा थी कि माधवराव जी भाजपा में रहे। उनकी इच्छा ज्योतिरादित्य जी ने पूरी की है। वहीं, इंदौर से विधायक उषा ठाकुर को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि उषा जी पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, उनको मंत्री पद देकर भाजपा ने निष्ठावान कार्यकर्ता का मान बढ़ाया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in