वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर सुरखी आएंगी उमा भारती, आमजन का जताएंगी आभार

uma-bharti-will-come-on-the-sacrifice-day-of-veerangana-avantibai-lodhi-will-express-gratitude-to-the-common-man
uma-bharti-will-come-on-the-sacrifice-day-of-veerangana-avantibai-lodhi-will-express-gratitude-to-the-common-man

भोपाल, 20 मार्च (हि.स.)। सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में 21 मार्च दिन रविवार को सुप्रसिद्ध वीरांगना अवंति बाई लोधी के बलिदान दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती शामिल रहेंगी। इस दौरान उमा भारती विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए उनके कहे अनुसार गोविंद सिंह राजपूत को 41 हजार के प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने पर कार्यकर्ताओं सहित सामाजिक व आमजनों का आभार जताएंगी। राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में हम वीरांगना अवंतिबाई का बलिदान दिवस मनाएंगें और यह सोने पर सुहागा जैंसा होगा कि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमाजी भी शिरकत करेंगी। उन्होंने कहा कि जिले सहित सुरखी के भाजपा कार्यकर्ताओं की यह बैठक परामर्श के लिए बुलाई गई है, यह उमाजी का बड़प्पन और सुरखी के लिए गौरव की बात है कि उन्होंने आभार जताने के लिए उन्होंने खुद आने की इच्छा प्रकट की है। मंत्री राजपूत ने कहा कि उमा जी से बहुत पुराना नाता है, वह सीएम थीं और मैं कांग्रेस में फिर भी उनका स्नेह बराबर मिलता रहा। सहभागिता से कोई कार्यक्रम होते हैं तो उनका आनंद ही अलग होता है, कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए अपनी सहभागिता जरूर निभाएं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in