उज्जैन सहित जिले के सभी कस्बों में अब प्रति रविवार सम्पूर्ण तालाबंदी
उज्जैन सहित जिले के सभी कस्बों में अब प्रति रविवार सम्पूर्ण तालाबंदी

उज्जैन सहित जिले के सभी कस्बों में अब प्रति रविवार सम्पूर्ण तालाबंदी

बाबा महाकालेश्वर की आगामी 2 सवारी भी छोटे मार्ग से ही निकलेगी उज्जैन,15 जुलाई (हि.स.)। रेड झोन की ओर जा रहे उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण की एक बार फिर हुई शुरूआत को रोकने के लिए बुधवार को कलेक्टर-एसपी की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अब उज्जैन शहर सहित जिले के सभी कस्बों में प्रति रविवार को सम्पूर्ण तालाबंदी रहेगी। वहीं बाबा महाकाल की श्रावण मास की आनेवाली दो सवारियां भी अभी के छोटे,परिवर्तित मार्ग से ही निकलेगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि जिले में कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव प्रकरणों में हो रही वृद्धि को देखते हुए उज्जैन नगर सहित जिले के सभी कस्बों में आगामी आदेश तक प्रति रविवार सम्पूर्ण तालाबंदी रहेगी। भगवान महाकालेश्वर की आगामी दो सवारियां भी परिवर्तित मार्ग अर्थात् जिस मार्ग से पूर्व की दो सवारियां निकली है, से ही निकाली जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्रों में बाजार एवं दुकान बन्द होने के लिये निर्धारित समय रात्रि 8 बजे का पालन कड़ाई से करवाया जाएगा। सामाजिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने पर अधिक से अधिक जोर दिया जाएगा। शनिवार रात्रि 8 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक सब्जी-फल सहित सभी दुकानें बन्द रहेगी। सुबह की सेर भी प्रतिबंधित रहेगी। मेडिकल स्टोर एवं दूध की सप्लाई एवं मीडिया को उक्त प्रतिबंध से छूट रहेगी। गणेश उत्सव-दुर्गापूजा पर केवल छोटी प्रतिमाओं का निर्माण बैठक में आगामी त्यौहारों रक्षा बंधन-गणेश उत्सव एवं दुर्गा पूजा शामिल है। इन पर्वो की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन के अवसर पर परम्परागत लगने वाले राखी बाजारों का सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संचालन किया जाएगा। इसी तरह गणेश उत्सव एवं दुर्गा पूजा पर बनने वाली प्रतिमाओं में केवल छोटी प्रतिमाएं जिनको घर में रखा जा सके, के निर्माण की अनुमति प्रदान की जाएगी। बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिमाओं का निर्माण करने वाले परिवारों को इससे होने वाली हानि के मद्देनजर राज्य शासन से उन्हें किस तरह खाद्यान्न की सहायता दी जा सकती है, इस पर जिला प्रशासन विचार करेगा। हिन्दुस्थान समाचार / ललित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in