ujjain-the-three-day-sanskrit-theater-ceremony-begins-today
ujjain-the-three-day-sanskrit-theater-ceremony-begins-today

उज्जैनः तीन दिवसीय संस्कृत नाट्य समारोह का शुभारम्भ आज

उज्जैन, 18 फरवरी (हि.स.)। मप्र में संस्कृति विभाग, संस्कृति परिषद कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा तीन दिवसीय संस्कृत नाट्य समारोह का आयोजन कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन आज (गुरुवार) शाम 6.30 बजे होगा। कालिदास संस्कृत अकादमी की निदेशक प्रतिभा दवे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नाट्य समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में तीर्थमेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखनसिंह चौहान मुख्य अतिथि, म.प्र. जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय के विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि कायर्क्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी सतीश दवे करेंगे। शनिवार, 20 फरवरी को कार्यक्रम का समापन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीपाद जोशी की अध्यक्षता में होगा। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय नाट्य समारोह में प्रथम दिवस महाकवि कालिदास विरचित ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ की प्रस्तुति परम्परा नाट्य समिति जयपुर द्वारा दीपक भारद्वाज के निर्देशन में की जायेगी। दूसरे दिन शुक्रवार, 19 फरवरी को विक्रमोर्वशीयम् नाटक की प्रस्तुति प्रतिभा परख नाट्य मंच शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन द्वारा पंकज आचार्य के निर्देशन में की जायेगी। समपान विधि 20 फरवरी को मालविकाग्निमित्रम् नाटक की प्रस्तुति इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी द्वारा शिवनारायण कुंदेर के निर्देशन में की जाएगी। सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां संस्कृत भाषा में होंगी। सभी कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क होकर शाम 6.30 बजे से आरंभ होंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in