उज्जैन: सोशल मीडिया पर कोरोना से 14 मरीजों की मृत्यु की खबर पूर्णत: गलत: कलेक्टर

ujjain-the-news-of-the-death-of-14-patients-from-corona-on-social-media-is-completely-wrong-collector
ujjain-the-news-of-the-death-of-14-patients-from-corona-on-social-media-is-completely-wrong-collector

उज्जैन, 08 अप्रैल (हि.स.)। उज्जैन में गुरुवार को सोशल मीडिया पर कोरोना से 14 लोगों की मौत होने की खबर वायरल हो रही है। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह को सफाई देनी पड़ी है। कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर उज्जैन में गुरुवार को कोरोना से 14 मरीजों की मृत्यु होने की खबर पूर्णत: गलत और भ्रामक है। आज दिनभर में कोरोना से दो मरीजों की मृत्यु हुई है। एक अन्य खबर में ऑक्सीजन की कमी से भी माधव नगर अस्पताल में एक मृत्यु होना बताया जा रहा है। वह भी पूर्णत: गलत है। ऑक्सीजन की सप्लाई में एक क्षण के लिये भी बाधा उत्पन्न नहीं हुई है तथा अस्पताल में अभी 121 मरीज भलीभांति इलाज प्राप्त कर रहे हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें प्रसारित करने से पहले तथ्य की जांच अनिवार्यत: की जाये, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध धारा-188 तथा महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in