ujjain-internal-politics-in-the-biggest-kovid-hospital-of-the-division-doctors-and-staff-falling-prey
ujjain-internal-politics-in-the-biggest-kovid-hospital-of-the-division-doctors-and-staff-falling-prey

उज्जैन: संभाग के सबसे बड़े कोविड हॉस्पिटल में अंदरूनी राजनीति, शिकार हो रहे डॉक्टर और स्टॉफ

04/05/2021 नोडल अधिकारी को की शिकायत : आज करेंगे सीएमएचओ को उज्जैन,04 मई(हि.स.)। डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल याने शा.माधवनगर में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां अंदरूनी राजनीति किसकदर हावी है,इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां के स्टॉफ के बड़े समुह,जिसमें डॉक्टर्स एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं,ने नोडल अधिकारी को शिकायती पत्र दे दिया है। बुधवार दोपहर बाद ये लोग सीएमएचओ को पत्र देंगे। यह लिखा है शिकायती पत्र में डॉक्टर्स(डॉ.संजीव कुमरावत को छोड़कर)और पेरा मेडिकल स्टॉफ ने शिकायती पत्र में लिखा है कि प्रतिदिन डॉक्टर्स एवं स्टॉफ नर्स के साथ नर्सिंग सिस्टर प्रभारी के द्वारा अभद्रता की जा रही है। दैनंदिनी कार्यो में हस्तक्षेप किया जा रहा है। रोजाना ड्यूटी में इस प्रकार से परिवर्तन किया जा रहा है कि डॉक्टर्स एवं स्टॉफ की क्रियाशीलता पर प्रभाव पड़ रहा है। इसका असर मरीजों के उपचार पर गिर रहा है। कोई अच्छी बात या सुझाव देने पर डॉक्टर्स एवं स्टॉफ को नौकरी से निकालने की धमकी कतिपयों द्वारा दी जाती है। अब उपचार को लेकर मरीज भी शिकायत करने लगे हैं। हम अब सम्मान को ठेस पहुंचने के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। अंकित अस्थाना बने नोडल अधिकारी शा.माधव नगर अस्पताल के नोडल अधिकारी अभी तक क्षितिज सिंघल थे। अब यह प्रभार जिला पंचायत के सीईओ अंकित अस्थाना को सौप दिया गया है। कल उन्हीं को उक्त शिकायती पत्र मय हस्ताक्षर के सौपा गया और कार्रवाई की मांग की गई। आज देंगे सीएमएचओ को पत्र उक्त पत्र की एक प्रतिलिपि कलेक्टर को भेजी जा चुकी है। यह कहना था शिकायतकर्ताओं का। उनके अनुसार आज दोपहर बाद एक शिकायती ज्ञापन सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल को दिया जाएगा। हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in