two-yards-yoga-and-masks-required
two-yards-yoga-and-masks-required

दो गज दूरी, योगा व मास्क जरूरी

गुना, 31 मार्च (हि.स.)। नो मास्क, नो सेवा का संकल्प पंतजलि योग समिति अपने साधकों को दिला रही है। बुधवार को समिति पदाधिकारियों ने प्रात: 6 बजे से 7: 30 बजे तक शहर की चौधरन कॉलोनी, शास्त्री पार्क, ग्वाल धर्मशाला, शहीद पार्क, नवीन कलेक्ट्रेट भवन ने चलने वाली योग कक्षाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर पतंजलि के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, संयोजक हरि सिंह यादव, योग शिक्षक बाबूलाल यादव द्वारा योग कक्षाओं में उपस्थित योग साधकों को समझाते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है । इस स्थिति में सभी योग साधक भाई-बहन मास्क लगाकर आए। इस दौरा नो मास्क, नो सेवा का संकल्प दिलाया गया। साथ ही दो गज दूरी योगा व मास्क है जरूरी का संदेश दिया गया। पतंजलि के मीडिया प्रभारी गोविंद पलिया एवं सह मीडिया प्रभारी नरोत्तम यादव ने बताया कि चौधरण कॅालोनी में कक्षा योग शिक्षक चंचल भौमिक, घनश्याम राजोरिया, द्वारा संचालित की जाती है। योग कक्षा में उपस्थित योग साधको को नियमित श्वसन तंत्र एवं फेफड़ों को मजबूत करने, पेट की बीमारियों, मस्तिष्क की बीमारियों, तथा कमर दर्द से संबंधित बीमारियों के बारे में योगाभ्यास, आसन, प्राणायाम कराया गया। योग साधकों से बातचीत की गई तथा क्लास को संचालित करने वाले योग शिक्षकों की समस्याओं के बारे में जाना गया। सहमीडिया प्रभारी व युवा भारत के जिला संगठन मंत्री नरोत्तम यादव द्वारा उपस्थित योग साधक भाई बहनों को मोबाइल मे भारत स्वाभिमान एप डाउनलोड करने के बारे में तथा कक्षा में उपस्थित योग साधक भाई बहनों को गुना की सबसे बड़ी योग कक्षा स्वतंत्रता पार्क कै लाईव कक्षा का लाइव चैनल पतजंलि योग गुना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर योग शिक्षक सतीश शर्मा, पप्पू भैया, जगदीश शर्मा, सुधा त्रिवेदी, डॉ एन के विश्वास, ओपी शर्मा आदि योग शिक्षक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in