two-vicious-crooks-arrested-with-smacks-of-five-lakhs
two-vicious-crooks-arrested-with-smacks-of-five-lakhs

दो शातिर बदमाश पांच लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार

ग्वालियर, 10 अप्रैल (हि.स.)। पंकज सिंकरवार गिरोह के दो बदमाशों ने गुंडागर्दी के साथ स्मैक बेचने का धंधा अपना लिया। बाहर से स्मैक लोकर बेचने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने उस समय पकड़ लिया, जब वह स्मैक को ठिकाने लगाने जा रहे थे। बदमाशों के पास से पांच लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है। इन्दरगंज थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे से पूरे शहर में लॉकडाउन प्रभावी हो गया था। पुलिस चैकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नदीगेट से तस्कर स्मैक बेचने के लिए निकलने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और सघनता से चैकिंग प्रारंभ कर दी। जूपीटर से आ रहा युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस ने उसे रोककर पकड़ लिया। पकड़े गए आशीष पुत्र रामहंस तोमर निवासी चार शहर का नाका की तलाशी लेने पर उसके पास से 21 ग्राम स्मैक और 32 बोर की लोडेड पिस्टल बरामद की। तभी पकड़े गए तस्कर का दूसरा साथी भी पल्सर मोटर साइकिल से मौके पर आ गया पुलिस ने उसे भी रोककर तलाशी ली तो उसके पास से भी 19 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दूसरा तस्कर मोनू उर्फ विवेक (30) पुत्र मानसिंह तोमर निवासी चार शहर का नाका है। पुलिस ने पकड़े तस्करों के पास से पांच लाख रुपये की स्मैक बरामद की। पूछताछ के दौरान आशीष ने बताया कि वह मैनपुरी और मोनू भिंड से स्मैक शहर में बेचने के लिए लेकर आते हैं। मोनू और आशीष शातिर बदमाश है और हजीरा थाना क्षेत्र में इनका सिक्का चलता है। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in