two-students-from-the-district-selected-for-national-camp-of-national-adventure-federation-of-india
two-students-from-the-district-selected-for-national-camp-of-national-adventure-federation-of-india

नेशनल एडवेंचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय शिविर के लिए जिले के दो छात्र चयनित

मंदसौर, 30 जनवरी (हिस)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के नेशनल एडवेंचर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 10 दिवसीय एडवेंचर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड की 3 स्थानों पर होगा, जिसमें पूरे ऑल इंडिया के बच्चे शामिल होंगे। इसके लिए मंदसौर जिले के दो छात्रों का चयन हुआ है। जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने शनिवार को बताया कि जिले से 2 छात्र एवं 2 छात्राओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें जिले से 2 छात्रों का चयन हुआ है। इसमें जेनिश बरडिया (माउंटेनियर एवं सिविल डिफेंस सीतामऊ सब डिविजनल अधिकारी) एवं कुणाल शर्मा (एनसीसी पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर) शामिल हैं। दोनों छात्रों का चयन उनके पूर्व प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय स्तरीय एडवेंचर प्रतियोगिता में भाग लिया अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त किए उस आधार पर इन दोनों छात्रों का चयन हुआ है यह छात्र पूर्व में कई नेशनल एडवेंचर एवं पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in