two-serious-four-scorched-patients-due-to-arson-in-patidar-hospital39s-icu
two-serious-four-scorched-patients-due-to-arson-in-patidar-hospital39s-icu

पाटीदार हॉस्पिटल की आईसीयू में आगजनी से चार झुलसे मरीजों में दो गंभीर

उज्जैन, 04 अप्रैल (हि.स.)। शहर के जीरो पाइंट ओव्हरब्रीज,फ्रीगंज स्थित पाटीदार नर्सिंग होम की आयसीयू में रविवार को शार्ट सर्किट से लगी आगजनी में आईसीयू लकर पूरी तरह से खाक हो गया। वहीं यहां भर्ती साधारण एवं कोविड मरीजों में से चार झुलस गए। इनमें से दो गंभीर को उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने चारों के नि:शुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार घटना रविवार को प्रात: करीब 12 बजे की है। पाटीदार नर्सिंग होम के आईसीयू यूनिट एवं आयसोलेशन वार्ड समीप है। यहां शार्ट सर्किट के कारण आगजनी हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते बिस्तरों को चपेट में ले लिया। फोम के बिस्तरों ने आग पकडी वहीं मानीटर एवं वेंटीलेटर सहित अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर वार्ड खाली करवाया गया और मरीजों के अन्य वार्डो में भेजा गया। इस आपाधापी में मरीज एवं कर्मचारी सीढिय़ों पर गिर भी गए। हालात यह रहे कि कोविड एवं सामान्य मरीजों में से पहचानना मुश्किल हो गया कि कौन किस रोगा है? इस बीच कलेक्टर आशीषसिंह एवं एसपी सत्येंद्र शुक्ल मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्य प्रारंभ करवाया। साथ ही सभी हॉस्पिटल की एम्बुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल में मरीजों को पहुंचवाया। कुछ कोविड मरीज भी जिला अस्पताल पहुंच गए,जिन्होने बताया तो पुन: शा.माधवनगर स्थित कोविड हॉस्पिटल पहुंचाया। आठ दमकलों ने आग पर काबू पाया। आयसीयू वार्ड में आगजनी के बाद के हालात बता रहे थे कि स्थिति बहुत भीषण थी। समय पर यदि बचाव कार्य नहीं होता तो सारे मरीजों की जींदगी खतरे में पड़ जाती। इस संबंध में कलेक्टर आशीषसिंह ने कहाकि हालातों पर समय पर काबू पा लिया गया है। यह जांच का विषय है कि आगजनी कैसे हुई? अभी मरीजों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जिन्हे अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। कुछ मरीजों की फाइलें वार्ड में रह गई है, वे पहुंचवाई गई है। हॉस्पिटल में उपचार व्यवस्था पुन: कायम हो,इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in