two-day-narmada-birth-anniversary-begins-huge-procession-taken-out-between-drums-and-drums
two-day-narmada-birth-anniversary-begins-huge-procession-taken-out-between-drums-and-drums

दो दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव प्रारंभ, ढोल-नगाड़े के बीच निकाली गई विशाल शोभायात्रा

अनूपपुर/अमरकंटक, 18 फरवरी (हि.स.)। पतित पावनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव का आयोजन 18 फरवरी से प्रारभ्भ हुआ। प्रथम दिवस मां नर्मदा की विशाल शोभायात्रा श्रीनर्मदा मंदिर उद्गम से पूरे नगर में गाजे बाजे ढोल नगाड़े स्थानीय व अन्य राज्यों प्रांतों के कलाकारों ने अपने कला का प्रर्दशन करते हुए शोभायात्रा शामिल हुए। इस दौरान पूरे अमरकंटक को दुल्हन की भांति सजाया गया। मां नर्मदा का प्राकट्य स्थल नर्मदा उद्गम कुंड है। अमरकंटक का सबसे बड़ा पर्व है नर्मदा जयंती जिसमें तन मन धन से सभी वर्ग के लोगों का सहयोग होता हैं। शोभायत्रा के रास्ते में भक्तों द्वारा जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के द्वारा हलवा चाय पानी फल का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान बाबा कल्याण दासजी महाराज, महाबलेश्वर हरिहरानंदजी महाराज, महंत श्रीराम भूषण दासजी महाराज, धर्मानंदजी महाराज, खाद्य मंत्री बिसाहू लाल सिंह,सांसद हिमान्द्री सिंह,पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर,पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी,नर्मदा मंदिर के पुजारी नीलू महाराज, बृजेश गौतम, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, राहुल पांडे, सहित भारी भीड़ रही। द्वितीय दिवस 19 फरवरी को कन्या पूजन और भोग के साथ विशाल भंडारा होगा। भंडारे के पूर्व ओम नमो नर्मदा माई रेवा पार्वती बल्लभ सदाशिवा के नाम से अखंड कीर्तन आयोजन,मां नर्मदा की विशेष पूजा अर्चना, कन्या पूजन, भोजन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in