two-accused-arrested-for-transporting-illegal-liquor
two-accused-arrested-for-transporting-illegal-liquor

अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

18/04/2021 अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार पन्ना, 18 अप्रैल ,(हि.स.)। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री रोकने की कार्यवाही के अभियान के तहत अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर राकेश तिवारी थाना प्रभारी अमानगंज को सूचना मिली की पवई तरफ से एक बोलेरो गाड़ी अबैध शराब लेकर सलेहा तरफ आ रही है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी अमानगंज ने थाना प्रभारी सलेहा को अवगत कराया व दोनो थानों की पुलिस ने संयुक्त घेरा बंदी कर उक्त वाहन एमपी 17 सीए 6134 को दर्दहाई मोड़ पटना तमोली मे रोक कर चैक किया। वाहन मे 20 पेटी गोवा अंग्रेजी विस्की शराब की पेटियां रखी हुई थी। गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि पवई के शराब मैनेजर से शराब तीन हजार पांच सौ रुपए प्रति पेटी की दर से खरीद कर नारायणपुरा में माल मेरी गाड़ी मे लोड किया था जो रिछुल तथा आस पास विक्री करने हेतु लिये ले जाया जा रहा था। उक्त शराब रखने बेचने व परिवहन करने का लायसेन्स नहीं होना बताया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध गोवा विस्की बीस पेटी की कीमती 130000 रूपए की शराब तथा बोलेरो वाहन को जब्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उनि0 राकेश तिवारी, थाना प्रभारी सलेहा उनि0 अभिषेक पाण्डेय सहित पुलिस दल का सराहनीय योगदान रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश पांडेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in