trial-will-be-done-in-30-days-to-put-77-gates-on-the-anicut-of-sindh-river-before-rains
trial-will-be-done-in-30-days-to-put-77-gates-on-the-anicut-of-sindh-river-before-rains

सिंध नदी के एनीकट पर बारिश से पहले 77 गेट लगाने का 30 दिन में होगा ट्रॉयल

गुना, 21 मई (हि.स.)। शहर में पेयजल व्यवस्था को लेकर कलेक्टर के साथ नपा प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को सिंध नदी पर बने एनीकट और मावन फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने अफसरों से पूछा कि सिंध पर एनीकट बनने के बाद भी 77 गेट क्यों नहीं लग सके। इस बात पर ठेकेदार ने जवाब दिया कि गेट तो तैयार है, आप आदेश कर दें, तो तत्काल लगा दिए जाएंगे। कलेक्टर ने मौके पर ही मानसून आने से पहले गेट लगाने के निर्देश दिए। नपा प्रशासन एनीकट पर 30 दिन के भीतर गेट लगाकर पहले ट्रॉयल लेगा, ताकि बारिश के दिनों में 5 मीटर पानी रोकने में कोई चूक न हो। साथ ही अगली वर्ष गर्मी के दिनों में ट्यूवबेलों से पेयजल की सप्लाई न करना पड़े। इस वर्ष गर्मी की दस्तक के पहले ही 25 जनवरी को सिंध नदी सूख जाने की वजह से 452 ट्यूवबेलों से 32 हजार नल कनेक्शन धारियों के घरों में 1.47 करो? लीटर हर रोज पेयजल की सप्लाई की जा रही है। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए शहर में की जा रही पेयजल व्यवस्था और इसके संकट से निबटने को लेकर शुक्रवार को मावन फिल्टर प्लांट व सिंध नदीं पर बने एनीकट का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान उन्होंने फिल्टर प्लांट के बारे में जानकारी ली। साथ ही पेयजल पर होने वाले खर्चे के साथ एनीकट पर गेट लगने में देरी के कारण को लेकर भी नपा प्रशासन से जवाब -तलब किया। हालांकि, इस दौरान यह भी सामने आया कि सिंध नदी एनीकट निर्माण और गेटों की लागत पर अभी तक 10 करो? रुपये से अधिक का खर्चा आ चुका है, लेकिन उसके बाद भी गर्मियों के दिनों में सिंध नदी से पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। नपा का दावा इस बारिश से पहले लग जाएंगे गेट नपा प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश के पहले सिंध एनीकट पर 77 गेट लग जाएंगे। जिसकी वजह से 202 मीटर लंबे बांध में पानी भर जाएगा। अगले वर्ष गर्मियों के दिनों में ट्यूवबेलों से शहर में पेयजल की सप्लाई नहीं की जाएगी। एनीकट से ही सप्लाई होगी। उधर, ठेकेदार ने भी कहा है कि गेट बनकर तैयार हो चुके हैं, अब केवल सिंध में लगाने की तैयारी हो रही है। इस संबंध में गुना नपा सीएमओ तेज सिंह यादव का कहना है कि कलेक्टर ने सिंध एनीकट और मावन फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। बारिश से पहले 30 दिनों के भीतर एनीकट पर 77 गेट लगाने का ट्रॉयल होगा। अगले वर्ष गर्मियों में एनीकट से ही पेयजल की सप्लाई शहर वासियों को की जाएगी। शहर वासियों को इस योजना से आगामी 40 वर्ष तक का लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in