trial-to-join-national-championship-on-february-3
trial-to-join-national-championship-on-february-3

नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होने ट्रायल 3 फरवरी को

गुना, 31 जनवरी (हि.स.)। नेशनल चैंपियनशिप 2021 का आयोजन चंडीगढ़ में किया जा रहा है। जिसका चयन ट्रायल 3 फरवरी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल परिसर में सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी। क्रॉस कंट्री में बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। जिला एथलेटिक संघ के सचिव शिवराज सिंह भदौरिया ने बताया कि बालक वर्ग में अंडर 16 बालक दूरी 2 किलोमीटर, अंडर 18 बालक वर्ग में दूरी 6 किलोमीटर, अंडर 20 बालक दूरी 8 किलोमीटर, ओपन मेंस दूरी 10 किलोमीटर के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। बालिका अंडर 16 वर्ग में दूरी 2 किलोमीटर, अंडर 18 बालिका वर्ग में दूरी 4 किलोमीटर, अंडर टेन बालिका वर्ग में दूरी 6 किलोमीटर, एक बालिका वर्ग में दूरी 10 किलोमीटर के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 6 फरवरी को दयोदय एक्सप्रेस से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। जहां आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में गुना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। एथलेटिक्स संघ के सचिव के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेेने के लिए अंडर 20 बालक एवं बालिका की जन्म तिथि 22 फरवरी 2001 से 21 फरवरी 2003 के मध्य होनी चाहिए। अंडर 13 बालक बालिका वर्ग में जन्मतिथि 22 फरवरी 2003 से 21 फरवरी 2005 के मध्य होनी चाहिए। अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग में जन्मतिथि 22 फरवरी 2005 से 21 फरवरी 2007 के मध्य होनी चाहिए। चयन ट्रायल स्तर पर प्रतियोगी को जन्म प्रमाण पत्र या अंकसूची बोर्ड की 2 में से कोई एक ओरिजिनल प्रूफ लाना अनिवार्य है। पंजीयन ट्रायल स्थल पर ही सुबह 9 बजे से किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in