transport-department-gets-78-rides-in-buses
transport-department-gets-78-rides-in-buses

परिवहन विभाग को बसों में 78 सवारी जरूरत से ज्यादा मिलीं

ग्वालियर, 19 फरवरी (हि.स.)। बसों में कार्रवाई को लेकर परिवहन विभाग दूसरे दिन शुक्रवार को भी सजग रहा। इस कार्रवाई में परिवहन आयुक्त मुकेश जैन, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी एस.पी. एस. चौहान एवं एआरटीओ श्रीमती रिंकु शर्मा ने संयुक्त रूप से मुरैना रोड रायरू बाई पास के पास सघन कार्रवाई की। इस कार्रवाई में विभाग को बसों में बैठी 78 सवारी ओवरलोडेड मिली। विभाग ने चालानी कार्रवाई करते हुए एमपी07/पी/1783 पर ओवरलोड सवारी होने पर 12 हजार रुपये का चालान काटा। वहीं एमपी06/पी/1114 लायसेंस जप्त कर 3000 रुपये का चालान काटा। एक स्कूल बस एमपी07पी1838 बिना परमिट के बारात ले जा रही थी। इसे भी जप्त किया गया। इस बस में 30 सवारी ओवरलोडेड थी। बिना परमिट के चल रही एमपी07पी7039 से 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इन बसों पर भी हुई कार्रवाई: परिवहन विभाग द्वारा एमपी06/पी/0445 में 11 सवारी ओवरलोडेड, एमपी06/पी/0249 में 21 सवारी ओवरलोडेड, एमपी06/पी/0517 में 10 सवारी ओवरलोडेड, एमपी06/पी/1794 में 6 सवारी ओवरलोडेड, एमपी06/पी/0438 में परमिट समाप्त पाया गया, एमपी06/पी/0705 में वाहन का टैक्स जमा नहीं होना, यूपी70/एटी/8595 में मूल परमिट प्रस्तुत होना नहीं पाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in