trains-affected-due-to-non-interlocking-work-in-south-western-railway
trains-affected-due-to-non-interlocking-work-in-south-western-railway

दक्षिण पश्चिम रेलवे में नॉन इंटरलॉंकिंग कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित

रतलाम, 12 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली कुछ गाडिय़ॉं दक्षिण पश्चिम रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता जितेेन्द्र कुमार जयंत ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम रेलवे के यलहंका- धर्मवरम खंड में दोहरीकरण कार्य के लिए आगामी 24 फरवरी तक यलहंका-माकलीदुर्ग स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण मंडल की कुछ गाडियॉं निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलेगी। निरस्त गाडियॉं- गाड़ी संख्या 02975 मैसूरू जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, मैसूरू से 13, 18, 20 एवं 25 फरवरी को चलने वाली निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02976 जयपुर मैसूरू स्पेशल एक्सप्रेस, जयपुर से 15, 17, एवं 22 फरवरी को चलने वाली निरस्त रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in