tractor-rally-organized-against-kangana
tractor-rally-organized-against-kangana

कंगना के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली

शांत होने का नाम नहीं ले रहा कंगना का विरोध का मामला बैतूल, 13 फरवरी (हि.स.)। किसानों को लेकर किए गए कंगना रनौत के ट्वीट को लेकर राजनीति लगातार गर्म है। शुक्रवार को कांग्रेस ने इसे लेकर प्रदर्शन किया तो शनिवार को जय आदिवासी युवा शक्ति ने बगडोना में ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया, हालांकि पुलिस की पूर्व तैयारियों के कारण आदिवासी सारणी तक नहीं पहुंच पाए, हालांकि पुलिस ने शूटिंग स्थल जाने वाले रास्ते पर स्थाई बैरेकेडिंग कर दी थी। एसडीओपी अभयराम चौधरी ने बताया कानून व्यवस्था को देखते हुए ट्रैक्टरों को सारनी में प्रवेश की अनुमति नहीं है। बगडोना में निकाला मार्च धाकड़ फिल्म की शूटिंग को लेकर इन दिनों बालीवुड एट्रेस कंगना रनौत सारनी और चूरना में है। वे यहां फिल्म की शूटिंग कर रही है। किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत द्वारा किए गए ट्विट को लेकर पहले कांग्रेस और अब जय आदिवासी युवा शक्ति यानी जयस भड़क गई है। जयस ने शनिवार करे बगडोना में मार्च निकाला। ट्रैक्टर लेकर नेता यहां सड़कों पर निकले और उन्होंने कंगना रनौत का विरोध किया। आदिवासी नेता भी आए विरोध में आदिवासी नेता नरेंद्र वाडि़वा और राकेश महाले ने बताया कंगना ने आम किसानों का अपमान किया है। किसान कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों में महिलाएं भी हैं। उन्होंने उनका भी अपमान किया। आदिवासियों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर व्यवस्थाएं कर रखीं थीं। पुलिस ने बगडोना हवाई पट्टी पर ट्रैक्टरों को रोक दिया था। यहां से उन्हें आगे नहीं बढऩे दिया गया। इसके बाद शाम को फिर प्रदर्शन हुआ। चिचोली से पहुंचे ट्रैक्टर बैतूल, चिचोली से आए करीब आधा सैकड़ा ट्रैक्टरों को गुणवंत बाबा मंदिर के पास रोका गया। पुलिस ने यहां किसानों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद किसान यहां ज्ञापन देने को तैयार हुए। देर शाम तक गुणवंत बाबा मंदिर के पास ट्रैक्टरों का जमावड़ा रहा। एडीशनल एसपी श्रद्धा जोशी, एसडीएम अनिल सोनी, टीआई महेंद्रसिंह चौहान, आमला टीआई सुनील लाटा यहां मौजूद थे। इस संबंध में सारणी एसडीओपी अभयराम चौधरी का कहना है कि किसानों और नेताओं द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत का विरोध करने ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था जिसे बगडोना में ही रोक दिया गया है। कानून व्यवस्था को देखते हुए ट्रैक्टर रैली को सारणी जाने की अनुमति नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/विवेक/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in