tourism-department-will-start-panchakarma-and-ayurvedic-treatment-in-ujjain
tourism-department-will-start-panchakarma-and-ayurvedic-treatment-in-ujjain

उज्जैन में पर्यटन विभाग शुरू करेगा पंचकर्म व आयुर्वेदिक उपचार

उज्जैन,22 फरवरी (हि.स.)। पर्यटन को बढ़ावा देने तथा मप्रपर्यटन निगम की होटलों में टूरिज्म बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। वेलनेस टूरिज्म के तहत प्रदेशभर में पर्यटन विभाग की होटलों में पंचकर्म एवं आयुर्वेदिक उपचार प्रारंभ किया जा रहा है। पहले चरण में पचमढ़ी में यह शुरू कर दिया गया है। दूसरे चरण में उज्जैन में प्रारंभ होगा। इसके लिए भोपाल से विशेषज्ञों का एक उज्जैन आने वाला है। यह दल यहां पर होटल उज्जयिनी एवं होटल शिप्रा को देखेगा तथा जहां उपयुक्त स्थान तय होगा, किसी एक जगह पर पंचकर्म एवं आयुर्वेदिक उपचार की इकाई प्रारंभ कर दी जाएगी। निगम के क्षेत्रिय प्रबंधक अजय शर्मा ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के पर्यटन निगम ने बेंगलुरू स्थित एम.एस. रामैया ग्रुप से अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत प्रदेशभर की पर्यटन विकास निगम की होटलों में ये वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इसके तहत पंचकर्म,कायाकल्प और केरल आयुर्वेद उपचार पद्धति शामिल की जाएगी। इस सुविधा का लाभ निगम की होटलों में ठहरनेवालों के अलावा घुमने आनेवाले अन्य लोगों को भी मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / ललित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in