today39s-first-broadcast-of-the-program-quotparticipatory-dialoguequot-by-the-department-of-women-and-child-development
today39s-first-broadcast-of-the-program-quotparticipatory-dialoguequot-by-the-department-of-women-and-child-development

महिला-बाल विकास विभाग के कार्यक्रम "सहभागिता संवाद" का पहला प्रसारण आज

भोपाल, 08 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, किशोरी बालिकाओं तथा जन-सामान्य के लिये 'सहभागिता संवाद' का लाइव प्रसारण शुरू किया जा रहा है। कार्यक्रम का पहला प्रसारण आज (सोमवार को) दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य किया जायेगा। यह लाइव प्रसारण विभागीय यू-ट्यूब चैनल, ट्वीटर एवं फेसबुक पेज mpwcd तथा anganwadi radio एप पर प्रसारित होगा। जनसम्पर्क उपसंचालक राजेश बेन ने बताया कि इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं सहित स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा आदि विषयों पर संदेश की जानकारी विभागीय अधिकारियों और विषय-विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान कोई भी प्रतिभागी चेटबॉक्स में जाकर अपने प्रश्न पूछ सकता है। प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार और चौथे मंगलवार को बालिकाओं से संबंधित विषय पर चर्चा, दूसरे और चौथे गुरुवार को महिला सशक्तिकरण, प्रथम और चौथे शनिवार को बाल संरक्षण तथा प्रथम एवं चौथे बुधवार को एकीकृत बाल विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in