to-save-people-from-korana-mr-jinendramuniji-announced-the-chaturmas-site-three-days-in-advance
to-save-people-from-korana-mr-jinendramuniji-announced-the-chaturmas-site-three-days-in-advance

लोगों को कोराना से बचाने श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. ने तीन दिन पहले ही कर दी चातुर्मास स्थल की घोषणा

प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. ने सैलाना में नया इतिहास रचा रतलाम,28 मार्च (हि.स.)। जिले के सैलाना नगर में होली चातुर्मास हेतु विराजित प्रवर्तक,आगम विशारद श्री जिनेन्द्र मुनि जी महाराज साहब ने अपने गुरु आचार्य-प्रवर श्री उमेशमुनिजी अणु की विचारधारा को बरकरार रखते हुए सैलाना में एक नया इतिहास रच दिया। कोरोना संक्रमण के इस विकट समय मे वर्षावास की विनती के लिए आने वाले भक्तों की परेशानी और बढ़ती भीड़ पर महामारी के खतरे को देखते हुए 28 मार्च को जैन धर्मशाला स्थित अणु वाटिका में धर्म प्रभावना के समय 31 मार्च को विभिन्न स्थानों पर गुरु भगवन्तों के चातुर्मास स्थल की घोषणा होना तय की गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण काल के साथ अनावश्यक भीड़ से आने वालों के स्वास्थ्य को होने वाले खतरे को देखते हुए तीन दिन पूर्व ही प्रवचन हॉल में ही गुरु भगवन्तों के चातुर्मास स्थल की घोषणा कर उपस्थित समुदाय को चोंका दिया। प्रवर्तक श्री का मानना है कि इस निर्णय से संघों में बढ़ते आडम्बर पर भी रोक लग सकती है। इस घोषणा से प्रवर्तकश्री ने चतुर्विद संघ को अप्रत्यक्ष रूप से यह संदेश भी दे दिया कि वे वर्षावास घोषणा व विनंती के नाम पर होनेवाले आडम्बर के खिलाफ हैं। आगामी चातुर्मास को लेकर की गई घोषणाओ में जिनशासन गौरव आचार्य श्री उमेशमुनि जी म सा अणु के सुशिष्य धर्मदास गण नायक प्रवर्तक गुरुदेव श्री जिनेन्द्र मुनिजी म सा आदि ठाणा का चातुर्मास खाचरौद श्री संघ को देते हुए अणुवत्स श्री संयतमुनिजी म सा आदि ठाणा- आष्टा, श्री धर्मेंद्र मुनिजी म सा आदि ठाणा- रतलाम, श्री संदीपमुनि जी म सा आदि ठाणा-मनावर, तपस्वी राज श्री दिलीप मुनि जी म सा आदि ठाणा- लिमडी,स्थविरा महासती श्री पुष्पलताजी म सा आदि ठाणा- खाचरौद, विदुषी महासती श्री आदर्शज्योतिजी म सा आदि ठाणा-4 राजमोहल्ला,इंदौर, विदुषी महासती श्री धर्मलता जी म सा आदि ठाणा- उज्जैन, प्रवचन प्रभाविका महासती श्री प्रवीणाजी म सा आदि ठाणा -5 धार, वात्सल्यमूर्ति महासती श्री मधुबाला जी म सा आदि ठाणा- 6 सैलाना, शासनप्रभाविका महासती श्री संयमप्रभा जी म सा आदि ठाणा- 7 धुलिया, परम विदुषी महासती श्री मुक्तिप्रभा जी म सा आदि ठाणा- महिदपुर या कल्याणपुरा ,पुण्यपुंज महासती श्री पुण्य शीला जी म सा आदि ठाणा नागदा जंक्शन,रावटी,देवास या बांसवाड़ा, विदुषी महासती श्री निखिल शीला जी म सा आदि ठाणा-4 थांदला वर्षावास की घोषणा की गई। शेष कुछ और नामों की घोषणा समय व परिस्थितियों को देख कर की जायेंगी। श्रीवर्धमान स्थानक वासी श्री संघ ने गुरुदेव के निर्णय को चतुर्विद संघ के लिए ऐतिहासिक बताया। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in