time-to-meet-the-patients-admitted-in-icu-and-hdu-in-medical-college
time-to-meet-the-patients-admitted-in-icu-and-hdu-in-medical-college

मेडिकल कॉलेज में आईसीयू एवं एचडीयू में भर्ती मरीजों से मिलने का समय निर्धारित

मेडिकल कॉलेज में आईसीयू एवं एचडीयू में भर्ती मरीजों से मिलने का समय निर्धारित रतलाम,12 अप्रैल(हि.स.)। शासकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों के परिजनों की सुविधा की दृष्टि से हेल्पडेस्क स्थापित की गई है । इसके अलावा कॉलेज प्रबंधन द्वारा भर्ती मरीजों से मिलने का समय भी निर्धारित किया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू एवं एचडीयू में मिलने का समय दोपहर 1 से 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। असुविधा से बचने के लिए गंभीर मरीजों के परिजन इसी समय में आकर मिलें। आईसीयू तथा एचडीयू में भर्ती मरीजों के एक ही परिजन को एक दिन में एक बार मिलने की अनुमति प्रदान की जाएगी । आईसीयू एवं एचडीयू के अलावा अन्य किसी वार्ड में भर्ती मरीजों से परिजन को मिलने की अनुमति नहीं है। अन्य वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, हेल्पडेस्क पर संपर्क करने के लिए समय प्रात: 11 से 1 के बीच निर्धारित किया गया है एवं दूरभाष के माध्यम से जानकारी 24 / 7 टेलीफोन नंबर 94071 96101 से प्राप्त की जा सकती है । आईसीयू में भर्ती मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था अस्पताल में ही की गई है। इसके अतिरिक्त अस्पताल में भर्ती किसी भी मरीज के लिए दवाइयों एवं आवश्यक सामग्री (डॉक्टर के द्वारा लिखी हुई) देने का समय भी प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा। हेल्प डेस्क हेतु कांग्रेेस ने जगह मांगी मेडिकल कालेज में हेल्ड डेस्क हेतु कांग्रेस ने डीन डा. शशि गांधी से मुलाकात कर जगह मांगी है। अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया ने बताया कि हेल्प डेस्क के जरिये मरीजों एवं मरीजों के परिजन की सहायता की जा सकेगी। साथ ही कालेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे की मांग भी की तथा कटारिया के नेतृत्व में मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की और कालेज में स्वच्छता रखने का भी आग्रह किया, ताकि मरीजों को आ रही परेशानी दूर हो सके। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in