tigress-t6-gave-birth-to-four-new-cubs
tigress-t6-gave-birth-to-four-new-cubs

बाघिन टी-6 ने दिये चार नये शावकों को जन्म

पन्ना, 27 मार्च (हि.स.)। बाघ पुर्नस्थापना में बाघिन टी-6 का योगदान रहा है। उक्त बाघिन को पेंच टाइगर रिजर्व से 2014 में लाया गया था। जिसने हाल ही में चार शावकों को जन्म दिया है। इन चार शावकों सहित बाघिन टी-6 से अभी तक 17 शावकों को जन्म दे चुकी है। इस संबंध में फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाईगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 में पन्ना टाइगर रिजर्व में पेंच टाइगर रिजर्व से लाई गई बाघिन टी-6 ने अपने 6वें लिटर में 04 शावकों को जन्म दिया है। टी-6 के शावकों की पहली फोटो 26 मार्च को प्राप्त हुई है। बाघ शावक की उम्र लगभग 2-3 माह है। टी-6 एवं शावक स्वस्थ्य हैं। टी-6 अब तक पन्ना टाइगर रिजर्व को 17 बाघ शावक दे चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार /सुरेश पांडे/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in