three-youths-of-up-arrested-for-joining-fake-army-recruitment-rally
three-youths-of-up-arrested-for-joining-fake-army-recruitment-rally

सेना भर्ती रैली में फर्जी दस्तावेज के साथ शामिल होने पहुंचे यूपी के तीन युवक गिरफ्तार

देवास, 24 मार्च (हि.स.)। देवास में चल रही सेना भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे तीन युवकों को फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ा गया है। तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। देवास औद्योगिक थाना पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। जानकारी अनुसार, यूपी निवासी तीनों युवक राकेश कुमार, योगेंद्र सिंह और अमित कुमार सेना भर्ती रैली में शामिल होने देवास आए थे। यहां उन्होंने देवास का फर्जी स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और मार्कशीट भर्ती में शामिल होने के लिए लगाई थी। मंगलवार रात जांच में महू आर्मी इंटेलीजेंस विंग की सूचना पर इन्हें पकड़ा गया। इसके बाद मामला देवास औद्योगिक थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस पूछताछ मेें तीनों आरोपित युवकों ने बताया कि उन्होंने दलाल के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन किया था। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि दलाल के पकड़े जाने के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपित युवक फिलहाल थाने में ही है। पुलिक की कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। बता दें कि देवास जिले में उज्जैन और इंदौर संभाग के 15 जिलों के लिए सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 21 से 30 मार्च तक किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in