three-pairs-of-special-trains-running-through-ratlam-division-extended
three-pairs-of-special-trains-running-through-ratlam-division-extended

रतलाम मंडल से होकर चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित

रतलाम, 30 जून (हि.स.)। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल गाडियों के फेरे को पुन: विस्तारित किया है। बुधवार को रेल मंडल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने इसकी जानकारी दी। मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर (10 फेरे) ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 3, 5, 6, 8 एवं 10 जुलाई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 5, 7, 8, 10 एवं 12 जुलाई को भी चलेगी। इस ट्रेन के कोच कंपोजिशन में बदलाव किया गया है अब इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी कम थर्ड एसी, 15 स्लीपर एवं छ: सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर (2 फेरे) ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 9 जुलाई को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर -मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तार किया गया है और अब यह ट्रेन 12 जुलाई को भी चलेगी। इस ट्रेन के कोच कंपोजिशन में बदलाव किया गया है, अब इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, 15 स्लीपर एवं छ: सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर (2 फेरे) ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल - भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 जून को भी चलेगी। ट्रेन नंबर 09049 की बुकिंग 1 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 09117 एवं 09177 की बुकिंग 2 जुलाई से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in