three-generations-came-together-and-got-their-vaccination-done
three-generations-came-together-and-got-their-vaccination-done

तीन पीढ़ियों ने एक साथ आकर करवाया अपना वैक्सीनेशन

बड़वानी, 28 जून (हि.स.)। जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान दिनो-दिन ऊंचाइयों पर पहुंचता जा रहा है। अब लोग स्वतः ही टीकाकरण केन्द्र आकर अपना और अपने परिजनों का वैक्सीनेशन कराकर पूरे परिवार को सुरक्षित कर रहे हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय वैक्सीनेशन केन्द्र पर तीन पीढ़ियों ने एक साथ आकर अपना वैक्सीनेशन कराया। तीन पीढ़ियों में वैक्सीनेशन कराने वालों में 81 वर्षीय राजकुवर बाई पटेल, 45 प्लस की उनकी पुत्री सुनीता पटेल तथा उनके दो बेटे एवं दो बहुएं शामिल थीं । इस दौरान सुनीता पटेल ने बताया कि वैक्सीनेशन कराने में उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई। उन्होंने सभी लोगों से आव्हान भी किया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। अतः लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं, जिससे हमारा जिला भी जल्दी से जल्दी कोरोना मुक्त हो सके। तीन पीढ़ियों ने एक साथ वैक्सीनेशन कराकर यह भी जता दिया कि यह वैक्सीन हर आयु के लिये पूरी तरह से सुरक्षित है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in