those-who-cheated-farmers-will-not-be-spared-agriculture-minister-patel
those-who-cheated-farmers-will-not-be-spared-agriculture-minister-patel

किसानों से धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा: कृषि मंत्री पटेल

-व्यापारी से वसूल कर किसानों को दिलाई गई राशि भोपाल, 18 जून (हि.स.)। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने सनावद में किसानों से धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी से राशि वसूल कर किसानों को दिलवाई। उन्होंने शुक्रवार को 25 से अधिक किसानों को 50 लाख रुपये से अधिक की राशि वापस करवाई। कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उनसे पाई-पाई वसूल की जायेगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कृषि उपज मण्डी, सनावद में अथर्व इंटरप्राइजेस ने 192 कृषकों से धोखाधड़ी कर लगभग 3 करोड़ 17 लाख 70 हजार रुपये मूल्य का 3500 क्विंटल डॉलर चना खरीदा और भुगतान नहीं किया। कृषि मंत्री के संज्ञान में उक्त धोखाधड़ी का प्रकरण आने पर तत्काल संयुक्त संचालक, मण्डी बोर्ड, इंदौर चन्द्रशेखर वशिष्ठ को आवश्यक कार्यवाही के लिये भेजते हुए व्यापारी के माल की जब्ती कराई। माँ रेवा कोल्ड स्टोरेज तथा बुलढाना बैंक वेयर-हाउस से जप्त किये गये 7,100 क्विंटल डॉलर चना और अन्य उपज की लागत लगभग 7 करोड़ रुपये आँकी गई। कृषि मंत्री पटेल ने डिफाल्टर व्यापारी की जप्त सामग्री से शुक्रवार 18 जून को 50 किसानों को 50 लाख रुपये से अधिक की राशि का ऑनलाइन भुगतान कराया है। उन्होंने किसानों को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा है कि शेष कृषकों के दावों का सत्यापन कर शीघ्र ही भुगतान किया जायेगा। कार्यक्रम में ऑनलाइन राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी, विधायक सचिन बिरला और अन्य कृषक एवं अधिकारी शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in