third-railway-line-started-between-tigaon-chichanda
third-railway-line-started-between-tigaon-chichanda

तिगांव-चिचण्डा के बीच तीसरी रेलवे लाइन शुरू

बैतूल, 21 फरवरी (हि.स.)। रेल मंत्री, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को तीगाँव-चिचडा तीसरी लाइन खंड का लोकार्पण एवं बैतूल और पांढुरना स्टेशनों पर लिफ्टों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दुर्गा दास उईके सांसद, बैतूल स्टेशन पर उपस्थित थे। जबकि नकुल नाथ, अजय प्रताप सिंह, निलय डागा, नीलेश उईके और सुखदेव पांसे, विधायक वेब लिंक के माध्यम से शामिल हुए। सुनीत शर्मा चेयरमेन रेल्वे बोर्ड एव मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस कार्यक्रम मे नई दिल्ली से उपस्थित थे, श्री संजीव मित्तल, महाप्रबंधक, मध्य रेल, मुंबई और श्रीमती ऋचा खरे, मंडल रेल प्रबंधक,नागपुर से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार तीगाँव–चिचोंडा तीसरी घाट लाइन (17 किलोमीटर) परियोजना जो सुपर क्रिटिकल के रूप में वर्गीकृत की गई है, दिसंबर 2020 में इसका कार्य पूर्ण होने के बाद इस लाइन को चालू किया गया है। इसमें 1/65 का ग्रेडिएंट है, सबसे तेज कर्व 4.95 डिग्री है, रॉक कटिंग की अधिकतम गहराई 22.75 मीटर है और बैंक की अधिकतम ऊंचाई 16.13 मीटर है। इस खंड के कमीशनिंग में चिचोंडा और तीगाँव यार्ड में प्रमुख यार्ड रीमॉडलिंग शामिल थे। स्टीम ग्रेडिएंट के कारण, गुडनखापा और तीगाँव यार्ड में कैच स्लिप साइडिंग प्रदान की गई है। इस परियोजना के चालू होने से घाट खंड में ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने में मदद मिली है। बैतूल में दो और पांढुरना स्टेशनों पर दो लिफ्टों के प्रावधान से दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे तक आसानी से जाने में मदद मिलेगी। बैतूल स्टेशन पर उद्घाटन के दौरान शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैतूल स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया मे SECL को CSR फंड के तहत टायलेट ब्लॉक बनाने की स्वीकृति मिल गई है जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा। हिन्दुस्थान समाचार/विवेक/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in