thermal-screening-will-be-done-at-the-railway-station-corona-guideline-will-be-mandatory-in-ceremonies
thermal-screening-will-be-done-at-the-railway-station-corona-guideline-will-be-mandatory-in-ceremonies

रेलवे स्टेशन पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग, समारोहों में अनिवार्य होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

ग्वालियर, 23 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र सहित हाल ही में जिन राज्यों व जिलों में कोरोना के मरीज बढ़े हैं, वहाँ से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाए। सभी लोग मास्क लगाएँ एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में सभी मास्क लगाएं और आयोजनों में लोगों की संख्या कम रहे। दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिये फिर से गोले बनवाए जाएं। इस प्रकार के सुझाव जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सामने आए। दरअसल, मंगलवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें ऑनलाइन क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने सुझाव दिये। कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जिले में कोविड-19 पर नियंत्रण के लिये आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जायेंगे। बैठक में आए सुझावों पर भी अमल कराया जायेगा। साथ ही लोगों को जागरूक करने के प्रयास भी होंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के प्रयास गंभीरता के साथ किए जायेंगे। बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मदन कुशवाह एवं भूपेन्द्र जैन सहित क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के अन्य सदस्यों ने इस बैठक में वर्चुअल हिस्सा लिया और अपने सुझाव दिए। कलेक्टर ने कहा कि खासतौर पर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का तापमान लेने (थर्मल स्क्रीनिंग) की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही जिले में होने वाले शादी समारोह एवं अन्य आयोजनों में भीड़ कम करने के प्रयास भी किए जायेंगे। आयोजकों को साफतौर पर बताया जायेगा कि कार्यक्रम में सभी लोग अनिवार्यत: मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठें। कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर व हाथ धोने के लिये साबुन-पानी की व्यवस्था भी अनिवार्यत: की जाए। जिले में अगर कोविड-19 के प्रकरण बढ़ेंगे तो फिर से क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित कर कोविड-19 पर नियंत्रण के लिये आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। कलेक्टर ने यह भी कहा कि पिछले अनुभव बताते हैं कि प्रदेश के भोपाल व इंदौर शहर में कोरोना मरीज बढऩे के लगभग एक से दो माह के बाद ग्वालियर में कोरोना का प्रकोप बढ़ा था। इसलिये जिलेवासियों को पूरी तरह सजग, सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी रिंकेश वैश्य भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in