thermal-scanning-will-be-done-on-the-border-of-people-coming-from-chhattisgarh-and-maharashtra
thermal-scanning-will-be-done-on-the-border-of-people-coming-from-chhattisgarh-and-maharashtra

छग और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की सीमा पर होगी थर्मल स्केनिंग

अनूपपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने आदेश जारी कर जिले में पड़ोसी राज्यों से आने वाले यात्रियों /नागरिकों को कोविड-19से बचाव हेतु महाराष्ट्र तथा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया एवं पेन्ड्रा, गौरेला, मरवाही की अनूपपुर जिले से लगने वाली सीमा क्रमश: आरटीओ चेक पोस्ट डोला एवं चेक पोस्ट खूटाटोला तथा ग्राम पंचायत बरतराई में बैरियर स्थापित कर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित ग्राम पंचायत/ नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नियुक्त कर आने वाले यात्रियों/ नागरिकों का विवरण सूची सहित थर्मल स्केनिंग की जानकारी पंजी में संधारित किए जाने के निर्देश दिए हैं। आने वाले यात्रियों/नागरिकों के थर्मल स्केनिंग में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर संबंधितों के संबंधित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक तथा संबंधित हल्का पटवारी नजदीकी चिकित्सालय को सूचित कर होम आईशोलेट कराते हुए उसके घर को कन्टेनमेंट जोन घोषित कराना सुनिश्चित करेंगे तथा संबंधित घर में बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। महाराष्ट्र एवं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया एवं पेन्ड्रा, गौरेला, मरवाही की अनूपपुर जिले से लगने वाली सीमा पर स्थापित बैरियर में आने वाले यात्रियों/नागरिकों के कोविड-19 थर्मल स्केनिंग एवं आवश्यक टेस्ट कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर संबंधित बैरियर में आवश्यक उपकरण के साथ आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति एवं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 बचाव में किए जा रहे प्रयास का व्यापक स्तर पर किए जा रहे प्रचार-प्रसार का अपने स्तर से प्रत्येक दिवस समीक्षा कर रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in