there-was-no-mass-program-on-yoga-day-policemen-and-other-organizations-did-yoga
there-was-no-mass-program-on-yoga-day-policemen-and-other-organizations-did-yoga

योग दिवस पर नहीं हुए सामूहिक कार्यक्रम, पुलिसकर्मियों एवं अन्य संगठनों ने किया योग

मंदसौर, 21 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गए। लोगों ने अपने घरों और विभिन्न संगठनों ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए योग दिवस मनाया। दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा सोमवार को प्रातःकाल योग भवन में योग दिवस कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सीमित साधकों की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम का झूम व फेसबुक पर ऑनलाईन सीधा प्रसारण किया जिससे मंदसौर सहित देश के विभिन्न जगहों से सैकड़ों साधकों ने जुड़कर कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि अनादिकाल से हमारी परम्पराओं में योेग संस्कृति बसी हुई है। इस योग को वैश्विक स्थान देने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र संगठन और भाजपा जनों ने भी विभिन्न स्थानो पर योग क्रियाएं सपन्न की। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने मंदसौर स्थित निवास पर योग किया। योग दिवस के अवसर उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में योग दिवस का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदसौर के ख्यात शिक्षाविद योग शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर रमेशचंद्र चन्द्रे द्वारा योग की क्रियाएं कराई गई। साथ ही योग की प्राचीन विधा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। पुलिस लाईन मैदान पर सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मेंयोग गुरु बंसीलाल टाक द्वारा सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ योग किया गया। सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दलौदा में भी मनाया गया आयुष मंत्रालय के सहयोग से दलोदा वेद योगा सेंटर के संचालक भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी महेश कुमावत द्वारा पिछले 66 दिनों से निःशुल्क योग सिखाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर जिला आयुष विभाग के सहयोग से प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्य रूप से ग्रीवा चालन, स्कन्द खींचाव, स्कन्द चक्र, कटी शक्ती संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चंद्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशक आसन चक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन और कपालभाति, अनुलोम विलोम शीतली, प्राणायाम व ध्यान करवाया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in