there-is-oxygen-in-charak-kovid-center-but-there-are-no-medicines
there-is-oxygen-in-charak-kovid-center-but-there-are-no-medicines

चरक कोविड सेंटर में ऑक्सीजन तो है, पर नहीं हैं दवाइयां

11/04/2021 उज्जैन,11 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के अधिकांश अस्पताल ऑक्सीजन की तंगी से जूझ रहे हैं, लेकिन शहर के चरक हॉस्पिटल के हालात अलग हैं। यहां पर ऑक्सीजन की सप्लाय तो ठीक है लेकिन एंटी बायोटिक्स सहित विभिन्न आवश्यक दवाईयों का अभाव है। यहां से जो इंडेंट जा रहा है,उसे सीएमएचओ का स्टोर पूरा नहीं कर पा रहा है। जबकि यह स्टोर,चरक भवन के ठीक पीछे है। चरक हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर अलग से स्थापित कर दिया गया है। यहां पर बेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है। यहां ऑक्सीजन का सेंट्रल सिस्टम प्रभावी रूप से काम कर रहा है। हालांकि कोरोना वार्ड में अतिरिक्त बेड लगाने के बाद आक्सीजन के पाइंट नहीं बढ़ाए गए हैं फिर भी मरीजों को ऑक्सीजन को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है। यह समस्या है यहां पर मुख्य इस समय चरक के कोविड मरीजों को शासन की ओर से मिलनेवाली नि:शुल्क दवाईयों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। यहां मरीजों को सीएमएचओ स्टोर्स से मिलनेवाली एंटीबायोटिक सहित करीब पांच प्रकार की अन्य दवाईयां,इंजेक्शन आदि नहीं मिल रहे हैं। इस कारण से मरीजों को या तो बाहर से मंगवाना पड़ रहा है या फिर जिनके पास रूपये नहीं है,वे महाकाल भरोसे ही चल रहे हैँ। सूत्रों का दावा है कि इन स्थितियेों से पिछले तीन दिनों से स्टॉफ और मरीज जूझ रहे हैं। इंण्डेन भेजने के बाद भी दवाई नहीं आ रही है। इनका कहना है इस संबंध में चर्चा करने पर सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने बताया कि कुछ दवाईयां नहीं है,जिनका आर्डर भेजा गया है। एक दो दिन में आ जाएगी। शेष जो भी डिमाण्ड आ रही है,उसे पूरी किया जा रहा है। हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in