There is no loss of life due to cold, Collector gave instructions to arrange bonfire
There is no loss of life due to cold, Collector gave instructions to arrange bonfire

ठंड केे कारण कोई जनहानि नहीं हो, कलेक्टर ने दिये अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश

रतलाम, 07 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर गोपालचंंद डाड ने गुरुवार को समय-सीमा पत्रों की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। उन्होंने शीत ऋतु के दृष्टिगत जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अलाव जलाने की आवश्यकता है, व्यवस्था की जाए। ठंड के कारण कोई जनहानि नहीं हो यह सुनिश्चित करें। इस संबंध में रेडक्रॉस से भी सहायता दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर द्वारा लोक परिसंपत्ति पोर्टल पर भवनों की जानकारी दर्ज करने की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अनुपयोगी शासकीय भवनों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाए। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक निर्माण विभाग सदस्य, जिला पंचायत के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपसंचालक कृषि को भी निर्देशित किया गया। सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें, भविष्यात्मक निराकरण नहीं करें। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in