there-is-a-possibility-of-rain-for-three-days-in-mp-temperature-will-increase-as-the-weather-clears
there-is-a-possibility-of-rain-for-three-days-in-mp-temperature-will-increase-as-the-weather-clears

मप्र में तीन दिनों तक बारिश के आसार, मौसम साफ होते ही होगा तापमान में इजाफा

भोपाल, 12 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से आसमान बादल छाने और तेज हवा के साथ बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा। सोमवार के अलावा बुधवार को भी पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल होंगे। इस वजह से अभी तीन दिन तक मौसम साफ होने की संभावना नहीं है। इसके बाद बादल छंटने लगेंगे। मौसम साफ होने से अधिकतम तापमान में इजाफा होने लगेगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही इसी सिस्टम से होकर एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) महाराष्ट्र से होती हुई केरल तक बनी हुई है। ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण बंगाल की खाड़ी से आद्र्रता आ रही है, जबकि द्रोणिका लाइन की वजह से अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। वातावरण में नमी की मात्रा बढऩे के साथ ही तापमान बढ़े हुए रहने से प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। हालांकि पर्याप्त आद्र्रता नहीं होने के कारण तेज बौछारें नहीं पड़ रही हैं। सोमवार के अलावा बुधवार को भी पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल होंगे। इस वजह से अभी तीन दिन तक मौसम साफ होने की संभावना नहीं है। इस दौरान भोपाल, होशंगाबाद, शहडोल एवं रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बादल छंटने लगेंगे। मौसम साफ होने से अधिकतम तापमान में इजाफा होने लगेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in