the-weather-will-change-again-in-the-state-with-rain-in-some-places-including-the-capital-rain-is-expected
the-weather-will-change-again-in-the-state-with-rain-in-some-places-including-the-capital-rain-is-expected

प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, राजधानी समेत कुछ स्थानों पर गजर चमक के साथ बारिश के आसार

भोपाल, 15 फरवरी (हि.स.)। बदलते मौसम से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सर्दी अब खत्म होने को है और गर्मियां का आगमन होगा, लेकिन अभी मप्र के लोगों को इस बदलते मौसम से राहत नहीं मिलेगी। सोमवार से प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल छाने का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। इसके बाद मंगलवार को बादल घने होने लगेंगे और प्रदेश में कई स्थानों पर रुक-रुककर गरज चमक के साथ बरसात का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओले गिरने के भी आसार है। इस संबंध में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। इस सिस्टम से एक ट्रफ (द्रोणिका लाइन) मध्य प्रदेश के मध्य तक बना हुआ है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास सक्रिय है। इसके अतिरिक्त उत्तर-मध्य महाराष्ट्र से केरल तक एक ट्रफ बना हुआ है। साथ ही हवा का रुख पश्चिमी बना हुआ है। इन चार सिस्टम के सक्रिय रहने से कुछ नमी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे आंशिक बादल छाने लगे हैं। इस सिस्टम के प्रभाव से 16 से 19 फरवरी के बीच भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं -कहीं गरज-चमक के साथ बरसात होने की संभावना है। 20 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा। साथ ही हवा का रुख भी बदलकर उत्तरी होने लगेगा। सर्द हवाओं का दखल बढ़ते ही एक बार फिर वातावरण में सिहरन बढऩे लगेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in