the-teenager-was-buried-alive-after-misconduct-commission-took-cognizance
the-teenager-was-buried-alive-after-misconduct-commission-took-cognizance

दुराचार के बाद किशोरी को जिंदा दफनाया, आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल, 21 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने बैतूल जिले में एक किशोरी को दुराचार करने के बाद जिंदा दफनाए जाने पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश एवं पुलिस अधीक्षक, बैतूल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र के आदमी ने एक 13 साल की नाबालिग के साथ दुराचार करने के बाद उसे गढ्ढे में फेक दिया और उसके ऊपर पत्थर डाल दिए और उसे जिंदा दफना दिया। इस दौरान लड़की को गंभीर चोटें आई हैं और पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 13 साल की नाबालिग अपने खेत की मोटर बंद करने के लिए आई थी। इसी दौरान वहीं बगल वाले खेत के मालिक ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उसके साथ दुराचार किया और दुराचार की खबर किसी को ना लगे, इसलिए उसने नाबालिग को गढ्ढे में फेंककर उस पर पत्थर डाल कर उसे जिंदा दफना दिया। जब बहुत देर बाद लड़की खेत से घर नहीं पहुंची, तो परिवार वालों ने लड़की की तलाश शुरू की। कई घंटे ढूढने के बाद परिजनों को पीड़िता के कराहने की आवाज सुनाई दी। परिजनों ने तुरंत पहुंचकर लड़की को गढ्ढे से बाहर निकाला और नाबालिग को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उपचार के लिए तुरंत बच्ची को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे नागपुर रैफर कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in