the-stunned-poor-statement-of-the-cabinet-minister-39the-states-where-the-prohibition-of-liquor-has-caused-the-most-chaos39
the-stunned-poor-statement-of-the-cabinet-minister-39the-states-where-the-prohibition-of-liquor-has-caused-the-most-chaos39

कैबिनेट मंत्री का अजीबो गरीब बयान, ‘जिन राज्यों में शराबबंदी हुई वहां सबसे ज्यादा अराजकता फैली’

इंदौर, 11 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर इन दिनों खूब राजनीति हो रही है। उमा भारती के शराबंदी अभियान के ऐलान के बाद कांग्रेस ने उन्हें समर्थन देने की बात कही है। वही इस बीच अब प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का शराबबंदी को लेकर अजीबो गरीब बयान सामने आया है। उनका कहना है कि जिन राज्यों में शराबबंदी हुई है वहां ज्यादा अपराध और अराजकता फैली है। कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने दावा किया कि जिन राज्यों में शराबबंदी हुई है वहां अपराध, अवैध शराब की ब्रिकी और अराजकता ज्यादा है। यकीन न हो तो उनके आंकड़े उठाकर देख लीजिए। इसलिए शराबबंदी से ज्यादा जरूरी लोगों को जागरूक करना है। मंत्री ने कहा कि शराबबंदी की चर्चा गली चौराहे पर नहीं कैबिनेट में होनी चाहिए। शराब न केवल आदमी पीता है, बल्कि उसके दुष्परिणाम उसके परिवार को झेलने पड़ते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in