the-shutters-of-the-shop-were-dropped-the-saris-were-being-sold-to-women-inside
the-shutters-of-the-shop-were-dropped-the-saris-were-being-sold-to-women-inside

दुकान की गिरा रखी थी शटर, अंदर महिलाओं को बेच रहे थे साड़ियां

03/05/2021 गुना 0 3 मई (हि.स.) । दुकान का शटर गिरा हुआ था। जिससे बाहर से देखने पर लग रहा था कि दुकान बंद है, किन्तू अंदर महिलाएं एकत्रित थीं और दुकानदार उन्हें बिक्री के लिए साड़ियां दिखा रहा था। यह वाक्या शहर की उदासी आश्रम गली में सामने आया है। पड़ोसियों की सूचना पर नगर पालिका की टीम यहां पहुँची और दुकानदार पर 5 हजार का जुर्माना ठोंकते हुए दुकान भी सील कर दी। इस दौरान दुकानदार को जमकर लताड़ भी लगाई गई। जिस समय नपा टीम यहां पहुँची तब दुकान के अंदर करीब एक दर्जन महिलाएं एकत्रित थीं। इसके साथ ही प्रकाश टॉकिज गली में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर एक कटपीस सेंटर पर भी कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में इस तरह के आपराधिक कृत्य लगातार सामने आ रहे हैं। थोड़े सी कमाई के फेर में लोग अपनी और अन्य लोगों की जान खतरे में डालने से भी नहीं चूंक रहे हैं। शटर उठती, महिलाएं अंदर जातीं उदासी आश्रम स्थित गली के रहवासियों ने बताया कि यहां स्थित भवानी साड़ी सेंटर कोरोना कर्फ्यू में भी खोली जा रही थी। यूं तो दुकान की शटर गिरी रहती, किन्तू अंदर कारोबार चलता रहता। शटर उठती और अंदर की महिलाएं बाहर निकलतीं और बाहर की खरीददारी के लिए अंदर पहुंच जातीं। यह क्रम लगातार चल रहा था। सोमवार को इसकी शिकायत रहवासियों ने नगर पालिका को कर दी। जिस पर नपा की टीम मौके पर पहुँची तो रोज की तरह शटर गिरा हुआ था, किन्तू अंदर साड़ियां बेची जा रहीं थीं। टीम ने शटर उठाकर अंदर प्रवेश दिया तो देखा यहां करीब एक दर्जन महिलाएं, युवतियां बैठकर साड़ी की खरीददारी कर रहीं थीं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी शामिल रहीं। टीम ने दुकानदार को कड़ी लताड़ लगाई और महिलाओं को बाहर निकालकर दुकान को सील कर दिया। साथ ही 5 हजार का जुर्माना भी ठोंका। इसके साथ ही राजा कटपीस सेंटर पर भी कोरोना कफ्र्यू में दुकान खोलने पर कार्रवाई की गई है। नहीं मान रहे दुकानदार कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के चलते कोरोना कर्फ्यू लगा होने और तमाम सख्तियों के बाद भी दुकानदार दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। नपा की टीम द्वारा रोज ही इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। कोई पिछले दरवाजे से भीड़ एकत्रित कर सामान बेच रहा है तो कोई दुकान के बाहर खड़ा होकर बार-बार बिक्री के लिए शटर उठा-गिरा रहा है। उल्लेखनीय बात यह है कि इसमें अधिकांश बड़े दुकानदार सामने आ रही है। छोटे और फुटपाथी दुकानें पूरी तरह बंद हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in