the-remains-of-a-12-hundred-year-old-temple-found-in-excavations-around-gadkhankhai-mataji
the-remains-of-a-12-hundred-year-old-temple-found-in-excavations-around-gadkhankhai-mataji

गढख़ंखई माताजी के इर्द-गिर्द खुदाई में मिले 12 सौ वर्ष पुराने मंदिर के अवशेष

पुरातत्व विभाग को खुदाई में अद्भूत वस्तुएं तथा मूर्तियां मिली रतलाम,08 फरवरी (हि.स.)। यहां से 35 कि.मी. दूर रतलाम-बाजना रोड़ पर माही नदी के किनारे गढख़ंखई माताजी राजपुरा माताजी सेे लगेे क्षेत्र में पुरातत्व विभाग द्वारा की जा रही खुदाई में बारह सौ वर्ष पूर्व के मंदिर केे अवशेष मिले है। यहां लगभग एक माह से खुदाई चल रही है, जिसमें कई मूर्तियां भी मिली है, जो खजुराहो में बने मंदिर केे पेटर्न की नजर आती है। जोरदार नक्काशी, वास्तुकला का बेहतरीन नमूना इन मूर्तियों में पाया गया है। पुरातत्वविद् अनिल जोशी, डा. डी.बी. पाण्डे ने बताया कि यह मंदिर 10वीं शताब्दी में परमार कालिन मंदिर था एवं तांत्रिक क्रियाओं के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था। खजुराहो मंदिर के तर्ज पर बना मंदिर अद्भूत प्रतीत होता है। उक्त मंदिर में भगवान शंकर का मंदिर भी है, जिसमें बेशकिमती मूर्तियां, बड़ी-बड़ी शिलाएं, स्तम्भ , अद्भूत नक्काशी देखने को मिलती है। अधिकारियों ने बताया कि अगर इस मंदिर का कायाकल्प किया जाए तो बेहतर पर्यटक स्थल बन सकता है। मंदिर से माताजी का एक शार्टकट रास्ता भी है जो इन अवशेषों के निकट पड़ता है। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in