the-purer-the-food-the-better-will-be-the-prevention-of-oral-cancer
the-purer-the-food-the-better-will-be-the-prevention-of-oral-cancer

खानपान जितना शुद्ध होगा, मुंह के कैंसर से बचे रहेंगे

गुना, 04 फरवरी (हि.स.)। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा गुना एवं बूढ़े बालाजी स्वास्थ समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा कैंसर पर परिचर्चा का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर किया गया। इस अवसर पर सिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ममता मीना ने स्त्रियों में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। उपस्थित लोगों को बताया गया कि किस तरह से हम इनका शीघ्रता से निदान कर सकते हैं। शीघ्र उपचार शुरू करने से शत प्रतिशत ठीक हो जाते हैं। जिले की वरिष्ठ दंत चिकित्सा डॉ उमा शर्मा ने लोगों को तंबाकू खाने तथा सिगरेट पीने के दुष्प्रभाव बताए। उन्होंने कहा कि खानपान जितना शुद्ध होगा, मुंह के कैंसर से बचे रहेंगे। डॉ. रामविलास मीना ने बताया कि सामान्य रूप से जब हमें तकलीफ होती है उस समय हम लापरवाही में जांच नहीं कराते। जबकि हम गलत व्यसनों में लाखों रुपए अनावश्यक रूप से व्यय कर देते हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पीके शर्मा ने कहा कि हमको शुरू से ही हमारे बच्चों को अच्छी आदत डालना चाहिए एवं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। बच्चे स्वस्थ होंगे तो समाज स्वस्थ होगा। संस्था प्रभारी डॉ रामवीर सिंह ने बताया कि उक्त अवसर पर 70 व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर का परीक्षण किया गया। उनमें 5 इच के एवं एक सुगर का नया पेशेंट रजिस्टर किया गयाए स्त्री रोगों से पीड़ित 10 महिलाओं की जांच डॉक्टर ममता मीना द्वारा की गईए इनमें ब्रेस्ट की गठान की एक महिला तथा बच्चेदानी की बीमारी की एक संदिग्ध महिला चिन्हित की जाकर विस्तृत परीक्षण की सलाह दी गईए डॉ उमा शर्मा द्वाराए दांतो के एवं उनके थानों के 11 रोगियों को देखा गया कर आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर के आयोजन में समाजसेवी आकाश प्रजापति, अभय प्रजापति, प्राथमिक स्वास्थ्य संस्था स्टाफ निधि श्रीवास्तव, लक्ष्मी प्रजापति, सुमिता सिंगर, राजेश्वरी ओझा, फिरोज खान, मेहरबान सिंह एवं संजय वाल्मीकि ने सहयोग दिया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in