the-purchase-of-moong-started-in-mp-from-today-on-support-price-the-chief-minister-said---the-interest-of-farmers-is-our-priority
the-purchase-of-moong-started-in-mp-from-today-on-support-price-the-chief-minister-said---the-interest-of-farmers-is-our-priority

मप्र में आज से समर्थन मूल्य पर शुरू हुई मूंग की खरीदी, मुख्यमंत्री बोले-किसानों का हित हमारी प्राथमिकता

भोपाल, 15 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में मंगलवार से ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो गई है। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर पंजीयन के माध्यम से किसान अपनी उपज सरकारी दाम पर बेच रहे हैं। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों के मेहनत की पूरी कीमत मिले, इसके लिए हम हरसंभव उपाय कर रहे हैं। किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से कहा है कि -मेरे किसान भाइयों-बहनों, आपने घनघोर परिश्रम करके मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन किया है। अधिक उत्पादन होने से कीमतें घट गईं, तो हमने तत्काल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का निर्णय लिया। आज से ही खरीदी प्रारंभ हो गई है। किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अगले ट्वीट में कहा है कि - प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की घोषणा की और बाजार में इसका मूल्य बढ़ने लगा। मेरे किसान भाइयों, आपके हितों की रक्षा एवं पसीने की पूरी कीमत मिले; इसके लिए हम हरसंभव उपाय कर रहे हैं और आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in