The poor will not be allowed to die due to lack of treatment: Dr. Mishra
The poor will not be allowed to die due to lack of treatment: Dr. Mishra

गरीब को इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ने दिया दिया जायेगा :डा.मिश्रा

दतिया, 09 जनवरी (हि.स.)। किसी भी गरीब परिवार को इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ने दिया दिया जायेगा। इसके लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सरकार निजी चित्सिालय में गरीब परिवार के उपचार पर पांच लाख की राशि खर्च करेगी। उक्त बात मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र शनिवार को ग्राम कमरारी में विकास एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने 2 करोड़ 11 लाख से अधिक की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया किया। जिसमें 1 करोड़ 5 लाख 70हजार की लागत के 9 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं 1 करोड़ 5 लाख 42 हजार की लागत के 13 विकास एवं निर्माण कार्य शामिल है। इस दौरान उन्होंने 81 लाख की लागत के निर्माण कार्यो की घोषणा कर विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को भी लाभ प्रदाय किए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की संबल योजना के तहत् पंजीकृत ऐसे गरीब परिवार, जिनके परिवार के सदस्य की आयु 60 वर्ष से अधिक है अगर सामान्य मृत्यु हो गई हो तो उस परिवार को दो लाख की सहायता एवं दुर्घटना होने पर चार लाख की सहायता प्रदाय की जाती है। गांव में संबंल योजना में पंजीकृत अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई है तो परिजनों को योजना के तहत् लाभ दिलाया जावेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीब, मजदूर, किसान एवं महिलाओं की सरकार है इन वर्गो के कल्याण एवं उत्थान के लिए राज्य सरकार ने अनेको ऐतिहासिक कदम उठाये है। ग्रामीणों से जानी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत मंत्री डा. मिश्र ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की चर्चा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत की भी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को राशि न दें। अगर कोई कर्मचारी अथवा अधिकारी राशि मांगता है तो उन्हें इसकी सूचना दें। उन्होंने गांव की पटवारी को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से गांव में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करें। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in